आधार कार्ड से पैन नंबर कैसे निकालें? सिर्फ 2 मिनट में, बिना किसी फीस के

आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है, या फिर आपने नए पैन के लिए आवेदन किया है लेकिन अब तक आपको आपका पैन कार्ड मिला नहीं है, ऐसे में अपना पैन नंबर पता करना बड़ा सिर दर्द वाला काम है, है ना?

बिलकुल नहीं। 

क्यों कि आप आधार कार्ड से भी अपना पैन नंबर निकाल सकते है, वो भी मुश्किल से 2 मिनट से भी कम समय में, कहीं भी बैठे बैठे। 

तो चलिए आज के आर्टिकल में आपको बताते है आधार कार्ड से पैन नंबर कैसे निकालें, कौन लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते है, और इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया क्या है।

आधार कार्ड से पैन नंबर निकाला जा सकता है?

आप आधार कार्ड से आसानी से अपना पैन नंबर निकाल सकते है। आयकर विभाग की e-PAN आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के ज़रिए आपका पैन नंबर जानने की सुविधा देती है। 

कोई भही व्यक्ति जिसके पास एक वैध PAN Card है, वो e-PAN सुविधा का प्रयोग करते हुए, PDF फॉर्मेट में अपना पैन कार्ड निकाल सकता है, ख़ास बात है कि e-PAN बिलकुल निः शुल्क है, आपको किसी तरह का चार्ज देने की ज़रूरत नहीं है। 

ये बिलकुल आसान है क्यों कि,

  • आसान प्रक्रिया है, कोई पेपर वर्क की ज़रूरत नहीं
  • प्लास्टिक PAN Card के सामान ही हर जगह मान्य है
  • सिर्फ आधार नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है

हालांकि, आप आधार कार्ड से पैन नंबर निकालना चाहते है, तो ध्यान रहे आपके PAN Card से आपका Aadhaar लिंक्ड होना चाहिए, और आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। क्यों कि e-PAN डाउनलोड करते समय आपको OTP वेरीफाई करना होता है।  

इसकी पूरी प्रक्रिया को आप आर्टिकल में आगे पढ़ सकते है। 

आधार कार्ड से पैन नंबर कैसे निकालें?

आयकर विभाग की e-Filing Portal के ज़रिए आप अपने आधार कार्ड से पैन नंबर निकाल सकते है। यह पोर्टल आप मोबाइल या लैपटॉप किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है। 

आगे की प्रक्रिया फॉलो करने से पहले ध्यान रहे आपके पास आपका आधार कार्ड और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। इसके बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

👉 सबसे पहले आयकर विभाग का आधिकारिक e-Filing पोर्टल incometax.gov.in/iec/foportal अपनी डिवाइस पर ओपन कर लें। 

e-Filing पोर्टल – incometax.gov.in/iec/foportal 

👉 होम पेज पर ही बायीं ओर Quick Links वाले सेक्शन में आपको, Instant E-PAN का आप्शन नज़र आयेगा, उस पर क्लिक कर दें

👉 आपके सामने नया e-PAN का पेज खुलेगा। यहाँ आपको Check Status/Download PAN के नीचे Continue बटन पर क्लिक कर देना है। 

👉 अब आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर डाल कर Continue बटन पर क्लिक कर देना है। 

👉 आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आये OTP को डालकर वैलीडेट करें, आपको e-PAN डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर PDF डाउनलोड कर लें।  

इस e-PAN की पीडीएफ फाइल में ही आपको ना सिर्फ आपका पैन नंबर मिल जाएगा, बल्कि आप इसे अपने प्लास्टिक पैन कार्ड के स्थान पर भी कहीं भी उपयोग कर सकते है। 

निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने आधार कार्ड के ज़रिए अपना पैन नंबर बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है। हालांकि इसके लिए आपके PAN Card से आपका आधार लिंक होना ज़रूरी है। साथ ही आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए जिससे कि OTP वेरिफिकेशन किया जा सके। उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको अपना पैन नंबर निकालने में मदद मिली होगी। आपने कोई भी सवाल आप हमसे नीचे कमेंट कर पूछ सकते है।

8 thoughts on “आधार कार्ड से पैन नंबर कैसे निकालें? सिर्फ 2 मिनट में, बिना किसी फीस के”

    • रबिन्द्र जी पब्लिक फोरम पर अपना आधार नंबर लिखना सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं, आप आर्टिकल में बताई प्रक्रिया फॉलो करें, किसी भी प्रकार कि समस्या आये तो हमें बताये।

      Reply

Leave a Reply